देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस वक्त अंदरुनी कलह से जूझ रही है...पंजाब से लेकर राजस्थान तक नेताओं के बगावती सुर सुनाई दे रहे हैं और अब इसमें एक और राज्य के नाम जुड़ गया है...जी हां हरियाणा में भी दो गुट बंटते नजर आ रहे हैं..एक तरफ कुमारी सैलजा हैं, तो दूसरी तरफ हुड्डा समर्थक...जिनके बीच में अध्यक्ष पद को लेकर तकरार शुरू हो गई है,,,